मुक्केबाज नमन तंवर ने पक्का किया सिल्वर मेडल
06:53 AM May 30, 2025 IST
भिवानी (हप्र):
Advertisement
थाईलैंड में 24 मई से 1 जून तक चलने वाली ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी के मुक्केबाज नमन तंवर ने सिल्वर मेडल पक्का किया। नमन तंवर ने अपनी सफलता का श्रेय कोच संजय श्योराण को दिया। इस दौरान अकादमी महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि नमन तंवर का फाइनल मुकाबला चीन के साथ होगा।
Advertisement
Advertisement