For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉक्सर लवलीना को रजत, परवीन को कांस्य

06:53 AM Oct 05, 2023 IST
बॉक्सर लवलीना को रजत  परवीन को कांस्य
Advertisement

हांगझोउ में बुधवार को फाइनल मुकाबले में चीन की लि कियान को पंच जड़तीं भारत की लवलीना बोरगोहेन (लाल)। -प्रेट्र
हांगझोउ (एजेंसी) : टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को एशियाई खेलों में बुधवार को एकतरफा फाइनल में हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि हरियाणा की परवीन हुड्डा को कांस्य पदक मिला। मौजूदा एशियाई चैंपियन लवलीना को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता लि कियान ने 75 किलो फाइनल में हराया। इसके साथ ही मुक्केबाजी में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। भारत ने एक रजत और चार कांस्य समेत पांच पदक जीते।
लवलीना ने मुकाबले के बाद कहा, ‘मैने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन स्वर्ण नहीं जीत सकी। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। ओलंपिक में पदक का रंग बदलने की कोशिश करूंगी।’ फाइनल में पहले राउंड में लवलीना को दो बार चेतावनी मिली और कियान ने 3-2 से यह राउंड जीता। दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाजों ने एक-दूसरे को पकड़ने की कोशिश की।
लवलीना को इसके चक्कर में फिर चेतावनी मिली और एक अंक भी उसने गंवाया।
वहीं, महिला 57 किग्रा सेमीफाइनल में परवीन को दो बार की विश्व चैंपियन चीनी ताइपे की लिन यू टिंग के खिलाफ हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। परवीन को लिन ने 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराया।
ब्रिज में रजत पक्का : भारतीय पुरुष टीम ने चीन को 2-1 से हराकर एशियाई खेलों की ब्रिज स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जिससे कम से कम रजत पदक पक्का हो गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement