मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बॉक्सर बेटियों ने भी निभाया फर्ज

09:06 AM May 26, 2024 IST

भिवानी (हप्र) : दुनिया में देश का मान व बेटियों का गौरव बढ़ाने वाली अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर नीतू व साक्षी ने भिवानी के अपने धनाना गांव में पहली बार मतदान किया। इन दोनों बॉक्सर बेटियों ने सभी से मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनने की अपील की। नीतू कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने के साथ वर्ल्ड चैंपियन रही हैं। वहीं, साक्षी तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। नीतू के पिता जयभगवान, मां मुकेश देवी, ताऊ रणबीर प्रधान, ताई रामरती तथा साक्षी के पिता मनोज तथा मां शीला ने बेटियों के साथ मतदान किया। नीतू व साक्षी ने कहा कि देश के हर नागरिक को लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनना चाहिए और मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान से ही हम अपने पसंदीदा के उम्मीदवार को चुन सकते हैं और अपनी पसंद की सरकार बनने में सहयोग कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement