जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए बॉक्सर अमन करेंगे दो-दो हाथ
भिवानी, 4 अप्रैल (हप्र)
जॉर्डन में 17 अप्रैल से एक मई तक आयोजित होने वाली जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए गांव मिताथल के मुक्केबाज अमन का चयन हुआ है। एशियन चैंपियनशिप में मुक्केबाज अमन का चयन होने से न केवल ग्रामीणों, बल्कि समस्त जिले के लोगों में खुशी का माहौल है। कोच कप्तान बेनिवाल ने बताया कि जब ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं सामने आती हैं तो यह देश में खेल संस्कृति के विकास में सकारात्मक संदेश देता है। कोच कप्तान बेनीवाल ने अमन की इस उपलब्धि पर किसान युवा क्लब का भी विशेष तौर पर आभार जताया, जिन्होंने मिताथल खेल स्टेडियम में अभ्यासरत सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर सराहनीय कदम उठाए। किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनीवाल, सुधीर तंवर व विनीत पिलानिया ने कहा कि किसान युवा क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ना है, ताकि युवा राष्ट्र की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। वहीं उन्होंने मुक्केबाज अमन की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा का एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन होना इस बात का प्रमाण है कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में किसान युवा क्लब द्वारा उठाए गए कदम सार्थक साबित हो रहे हैं।