Box in Gurugram- अवैध निर्माण तोड़ने के खर्च की मालिक से होगी वसूली
गुरुग्राम, 7 सितंबर (हप्र)जिन निर्माणों को नियमों के खिलाफ या अवैध मानकर डीटीपी ई दस्ते ने गिरा दिया, उन्हें अब पुनः नोटिस भेजे जाएंगे। इस पर नोटिस निर्माण तोड़ने पर आए खर्चे की वसूली से संबंधित होंगे। यह फैसला टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया। खर्चे की रिकवरी का कार्य भी डीटीपी ई विभाग की ओर से किया जाएगा। बैठक में सरस्वती कुंज में अवैध रूप से बन रहे नए मकानों के मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी तरह डीएलएफ फेज-3 में नियमों के विरुद्ध बने अतिरिक्त फ्लोर के मामलों में डीटीपी ई भू मालिक को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। बैठक में डीसी यश गर्ग ने कहा कि अब तक प्रशासनिक अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए जो भी खर्च किया गया है, उसकी वसूली अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति से की जाए।
डीटीपी ई आरएस बाठ का कहना है कि गत डेढ़ वर्ष के दौरान अतिक्रमण हटाने पर लगभग 35 लाख रुपए खर्च हुए हैं, जिसकी रिकवरी के लिए जिला राजस्व अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी किए जाएंगे।