व्यापारी की हत्या का आरोपी इनामी बदमाश काबू
रेवाड़ी, 4 जनवरी (हप्र)
गारमेंट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव आसलवास के हरेंद्र उर्फ नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हरेंद्र उर्फ नरेद्र पर 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। गांव रानौली के शीशराम के लड़के दिनेश कुमार की जलियावास में गारमेंटस की दुकान थी। 5 जुलाई को वह अपने बेटे को बुलाने के लिए दुकान पर गया था। आरोप है कि शिव कुमार उर्फ एसपी, सुम्मी व अमित एक कार में सवार होकर आए। जबकि उनके दोस्त सचिन, देवेन्द्र चिरहाड़ा भी बाइक पर आए। उन्होंने दिनेश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 5 आरोपियों को पहले पकड़ लिया था और अब हरेंद्र उर्फ नरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है।