For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कब्रिस्तान की जगह पर चारदीवारी निर्माण शुरू

01:17 PM Sep 01, 2021 IST
कब्रिस्तान की जगह पर चारदीवारी निर्माण शुरू
Advertisement

मोहाली, 31 अगस्त (निस)

Advertisement

फेज-9 के क्वॉर्टरों में बने कब्रिस्तान की जगह की चारदीवारी का काम मंगलवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा शुरू करवाया गया। जिस समय यह काम शुरू किया गया उस समय स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर एक बार स्थिति तनावपूर्ण होने वाली थी लेकिन प्रशासन व पुलिस द्वारा दखलअंदाजी करते हुए लोगों को समझाया गया। उसके बाद यह काम शुरू करवाया गया। मौके पर मौजूद मुस्लिम महासभा पंजाब के प्रधान व वक्फ बोर्ड के मैंबर सितार मोहम्मद लिबड़ा ने कहा कि वक्फ बोर्ड की यह जमीन कुंभड़ा के मुस्लिम भाईचारे के कब्रिस्तान के लिए है। उन्होंने कहा कि पहले भी यहां चार दीवारी करने की कोशिश की गई थी पर यहां के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया था और माहौल तनावपूर्ण होने पर काम बंद करवा दिया गया था। उन्होंने बताया कि बीते दिन वकफ बोर्ड द्वारा एडीसी मोहाली को पत्र देकर मांग की गई थी कि यहां सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

‘लाइब्रेरी या डिस्पेंसरी बनाने का दिया भरोसा’

Advertisement

इस मौके पर काउंसलर कमलप्रीत सिंह बन्नी ने कहा कि मुस्लिम भाईचारे के कब्रिस्तान की यह जमीन वक्फ बोर्ड के अधीन थी, जिस पर चारदीवारी बनाने का काम विरोध कर रहे लोगों को समझाने के बाद शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय द्वारा उनको विश्वास दिलाया गया है कि इस जमीन पर लाइब्रेरी या डिस्पेंसरी बनाई जाएगी। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार अर्जन सिंह ने कहा कि तहसीलदार रविंदर बांसल व अन्य द्वारा यहां कानून की स्थिति दुरुस्त रखने के यत्न किए गए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement