मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाउंसर मनीष हत्याकांड : सिर में गोली लगने से हुई थी मौत

07:07 AM May 09, 2024 IST

मोहाली, 8 मई(हप्र )
खरड़ के गांव चंदो में 27 वर्षीय बाउंसर मनीष कुमार उर्फ मनी की हत्या के बाद बुधवार को सिविल अस्प्ताल फेज-6 में सीनियर डॉक्टर संदीप राजू की मेडिकल टीम ने शव पोस्मार्टम किया। मनीष कुमार के सिर में गोली फंसी हुई थी जो पोस्टमार्टम के दौरान निकाली गई। डॉक्टरों के बताने अनुसार सिर में एक ही गोली लगने से उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मनीष कुमार के पैतृक गांव त्यूड में उसका अंतिम संस्कार उसके दो बेटों ने किया। वहीं, दूसरी तरफ हमलावरों की तलाश में पुलिस ने बीती रात चंडीगढ़ व हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में रेड की। पुलिस सूत्रों के अनुसार सप्लेंडर मोटरसाइकिल का नंबर ट्रेस हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि उस पर जाली नंबर प्लेट थी। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
वहीं, हत्या के बाद पुलिस ने कुराली-मुल्लांपुर टोल प्लाजा व ओमेक्स सिटी में सड़क की तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। इस मामले को हल करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और स्पेशल सेल की टीमें काम कर रही है। वहीं देर रात बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मनीष कुमार की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि मनीष की हत्या कर उन्होंने पांच साल पुरानी दुश्मनी का बदला लिया है। मृतक मनीष कुमार खरड़ के सन्नी एनक्लेव में जिम ट्रेनर था। वह मंगलवार सुबह अपने सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर जिम गया था। दोपहर करीब सवा 12 बजे वह वह अपने सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर खरड़ जिम से त्यूड अपने गांव जा रहा था तब दो नाकाबपोश युवकों ने उसके सिर पर गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

Advertisement

Advertisement