फर्जी कॉल सेंटर के दोनों मालिक व साथी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 2 जुलाई (निस)
गुरुग्राम में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर दो मुख्य ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और ठगों के बीच आंख मिचौली चल रही है। पुलिस थाना फेस-2 व थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कॉल सेंटर के मैनेजर सहित 4 युवक व 5 महिला कर्मचारियों सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। ये लोग इस सेंटर के माध्यम से खुद को फेडरल पुलिस डिपार्टमेंट का सदस्य बताकर राष्ट्रीय पहचान नंबर को निलंबित करने का डर दिखाकर विदेशी नागरिकों से ठगी कर रहे थे। पुलिस द्वारा कॉल सेंटर से 1 लैपटॉप व 8 सीपीयू भी बरामद किए गए थे। इस मामले में पुलिस थाना डीएलएफ फेस 2 की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर के दोनों मालिकों आशु अरोड़ा व प्रतीक कुमार तथा इनके एक अन्य साथी मृत्युंजय को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये करीब एक महीने से फर्जी तरीके से सैन्टर चला रहे थे। इनके द्वारा विदेशी लोगों से ठगी गई राशि में से 13,40,000 रुपए भी पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जा से बरामद किए है।