For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव में बूथ प्रबंधन जीत का आधार

10:33 AM Sep 02, 2024 IST
चुनाव में बूथ प्रबंधन जीत का आधार
पलवल में कांग्रेस के बूथ एजेंट कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते पूर्व मंत्री करण दलाल। -हप्र

पलवल, 1 सितंबर (हप्र)
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल ने रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर बूथ एजेंटों तथा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया और उन्हें चुनाव के लिए जुुट जाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान के समय और चुनाव जीतने में बूथ एजेंट की अहम भूमिका होती है। ऐसे में बूथ प्रबंधन के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को अभी से अपने-अपने वार्डों में मतदाताओं को साधना होगा। जो मतदाता वार्ड में न रहकर कहीं बाहर रह रहे हैं, उनसे संपर्क कर उन्हें भी साधने का प्रयास करें। करण दलाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद इस बार बूथों पर काम करने वाले सार्थियों व कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान किया जाएगा। युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने-अपने बूथों को मजबूत बनाएं तथा अपने साथ और लोगों को जोड़े। मतदान वाले दिन बूथ पर रहें और मतदान करने वाले लोगों पर नजर रखें। कोई भी गलत तरीके से फर्जी मतदान न करें, उस पर नजर रखें, इसके अलावा मतदान केंद्र पर किसी भी तरह का विवाद करने व मतदान को प्रभावित करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से निपटने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में एक महीना है, इसलिए अभी से अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं से मिलकर उन्हें समझाने का का काम करें। इस अवसर पर कांग्र्रेस के वरिष्ठ नेता एसके शर्मा, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र चांट, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कंवर रमेश कुमार, व्यापारी नेता सुरेश चंद मंगला, देवीचरण मंगला, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल, पलवल इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन राजेश्वर गर्ग, महिला नेता प्रेरणा कालड़ा मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement