मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम : विशाल सेठ

08:46 AM Dec 24, 2024 IST
सोनीपत भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक निखिल मदान को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते कार्यकर्ता।-हप्र

सोनीपत, 23 दिसंबर (हप्र)
विधायक निखिल मदान और भाजपा चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशाल सेठ ने 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोनीपत विधानसभा के सभी बूथों पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा पर चर्चा के उपरांत कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक विशाल सेठ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का विराट व्यक्तित्व सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके कार्यकाल में सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित विभिन्न ऐसे कार्य शुरू किए गए जो आज मील का पत्थर साबित हुए। प्रदेश संयोजक विशाल सेठ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखी गई कविताओं का पाठ करें, उनके संस्मरण साझा करें और उनसे जुड़े ऐतिहासिक चित्रों को छोटू राम धर्मशाला में लगाए जाने वाली प्रदर्शनी में जरूर रखें। विधायक निखिल मदान ने कहा कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए सुशासन दिवस मनाएं।

Advertisement

Advertisement