For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अपमान से वरदान

06:47 AM Sep 26, 2024 IST
अपमान से वरदान
Advertisement

बात उन दिनों की है जब पंडित जसराज लाहौर में कुमार गंधर्व के लिए राग भीमपलासी पर तबला बजा रहे थे। वहां पं. अमरनाथ (उस्ताद अमीर ख़ान, इंदौर घराना के शिष्य) ने कुमार गंधर्व की आलोचना की तो पं. जसराज ने कुमार गंधर्व का पक्ष लिया। इस पर अमरनाथ जी भड़क गये और कहा, ‘जसराज! तुम चमड़ा पीटते हो, तबले तक सीमित रहो, तुमको राग के बारे में क्या मालूम?’ अगले मंच पर उनको तबला लेकर नीचे बिठा दिया और गायकों को ऊपर। बस उसी दिन पं. जसराज ने प्रण लिया कि जब तक गायन नहीं सीख लेते, बाल नहीं कटवाएंगे। सात साल तक अपने बड़े भाई के साथ कठिन तपस्या के बाद जब नेपाल नरेश ने उनकी गायकी पर गद्गद होकर सौ सोने की मुहरें न्योछावर करके उनको प्रणाम किया, तब उन्होंने अपने बाल कटवा लिये। जसराज अपने हर साक्षात्कार में उस घटना को अपने गायन के लिए वरदान मानते रहे।

Advertisement

प्रस्तुति : पूनम पांडे

Advertisement
Advertisement
Advertisement