कश्मीर में बच्चों को भेजीं किताबें
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता और 20 से अधिक प्रमुख स्थानीय स्कूलों के पीस क्लब्स की संयुक्त पहल के तहत मंगलवार को केबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 बी से चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने कश्मीर में बच्चों के लिए 3516 नए ऊनी कपड़े और किताबें लेकर जा रहे सेना के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऊनी कपड़ों व किताबों के साथ ही जम्मू-कश्मीर सीमा पर तैनात भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों के लिए थैंक यू ग्रीटिंग कार्ड भी भेजे गए हैं। यह कार्यक्रम भारतीय सेना की उत्तरी कमान, चंडीगढ़ रीन्यूअल एनर्जी एंड साइंड एंड टेक्नोलाजी प्रमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट), चंडीगढ़ प्रशासन और केबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के पीस क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस मौके पर मेयर अनूप गुप्ता के अलावा गुरुद्वारा ईशर प्रकाश (रतवाड़ा साहिब) के मुख्य सेवादार संत बाबा हरपाल सिंह, सीसीपीसीआर की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सदस्य सचिव, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, यूटी, चंडीगढ़ सुरेंद्र कुमार, क्रेस्ट के सीईओ और चंडीगढ़ प्रशासन के वन एवं वन्यजीव विभाग के वन संरक्षक अरुलराजन पी, सीसीपीसीआर की सदस्य मोनिका एम सिंह, फॉसवेक के चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिट्टू, सीसीपीसीआर की पूर्व चेयपर्सन देवी सिरोही, शिक्षाविद् डॉ. सतिंदर ढिल्लों और युवसत्ता संस्थापक प्रमोद शर्मा, केबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पूजा प्रकाश शामिल थे।