अच्छी शिक्षा के लिए लगाते हैं निजी पब्लिशर्स की किताबें : मनोरंजन साहनी
यमुनानगर,18 मार्च (हप्र)
हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूल प्रबंधको को निजी पब्लिशर्स की किताबें बेचने के संबंध में दिए गए नोटिस पर यमुनानगर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह साहनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम बच्चों को अच्छी शिक्षा, बेहतर गुणवत्ता और अच्छे ज्ञान के लिए प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों को लगाते हैं, ताकि बच्चों को आज के जमाने की मांग के अनुसार शिक्षित कर सकें।
प्राइवेट स्कूल द्वारा प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों को बेचने पर मान्यता खत्म करने बारे दिए गए नोटिस को लेकर अध्यक्ष मनोरंजन सिंह साहनी शिक्षा ने विभाग से अपील की है कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन को मुकदमा नंबर सी डब्लूपी 7524/ 2022 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ था कि निजी संचालको को शिक्षा विभाग प्राइवेट किताबें बेचने से नहीं रोक सकता और यहां तक संचालकों के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई भी नहीं की जा सकती है। इस आदेश के अनुपालन में एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कोर्ट आदेश की प्रति तथा दरखास्त दे दी है।