For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जरूरतमंद छात्रों को बांटी पुस्तकें, वर्दी

10:53 AM Apr 28, 2024 IST
जरूरतमंद छात्रों को बांटी पुस्तकें  वर्दी
कैथल में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में एससी-बीसी एकता मंच के सदस्य बच्चों को वर्दी व पुस्तकें बांटते हुये।  -हप्र
Advertisement

कैथल, 27 अप्रैल (हप्र)
डॉ़ भीमराव अंबेडकर जयंती पर की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए एससी-बीसी एकता मंच ने शनिवार को एसआरडी स्कूल प्रताप गेट पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें व वर्दियां वितरित की। पुस्तकें, वर्दियां सभा व स्कूल के प्रशासक आभेराम भुक्कल ने उपलब्ध कराई हैं। वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में अव्वल आने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एससी बीसी एकता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम जांगड़ा ने कहा कि बाबा साहब के मिशन को पूरा करने के लिए मंच के सभी सदस्य मिलकर जरुरतमंद बच्चों को पुस्तकें, वर्दी व अन्य आवश्यक सामग्री भविष्य में भी मुहैया करवाएंगे। इस मौके पर मान्यवर दलबीर राठी, राजपाल सिंह, सुरेश लोधर, सतीश चौहान, कमल चौहान, जगदीश मैहरा, संजय भौरिया, नफे सिंह रिटायर्ड डिप्टी सुपरीटेंडेंट, मदन लाल तंवर, रामफल बाता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×