धान की फसल में नहीं मिली बोनी बीमारी
रोहतक, 2 सितंबर (हप्र)
कृषि विभाग तथा कृषि मंत्रालय एवं फरीदाबाद स्थित क्षेत्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न गांवों में धान के खेतों का निरीक्षण किया। टीम ने किसानों से धान की फसल में बोनी बीमारी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अभी तक इस क्षेत्र में ऐसी कोई भी बीमारी नहीं आयी। संयुक्त टीम ने मकड़ौली कलां व खुर्द तथा चमारिया गांव का दौरा किया। टीम में कृषि विभाग के सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डॉ. बलवंत सिंह, खंड तकनीकी प्रबंधन के विजयपाल तथा फरीदाबाद केंद्र से सहायक वनस्पति अधिकारी सूरज बरनवाल, कृष्णपाल व वैज्ञानिक सहायक लख्मीचंद शामिल थे। जिला प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त टीम ने मकड़ौली खुर्द गांव में किसान सुनील, पवन व रमेश कुमार के धान के खेतों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। टीम ने कहा कि धान की फसल में बोनी बीमारी नहीं पाई गई है।