लगातार तीसरे दिन विमानों में बम की धमकी, नाबालिग काबू
नयी दिल्ली, 16 अक्तूबर (एजेंसी)
सोशल मीडिया के माध्यम से विमानाें में बम की धमकी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तीन दिन में विभिन्न घरेलू विमानन कंपनियों की 19 उड़ानों में बम रखे होने की फर्जी धमकी मिली है। बुधवार को इंडिगो की चार उड़ानों, स्पाइसजेट की दो और अकासा एयर की एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जबकि मंगलवार देर रात विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक-एक उड़ान को धमकी मिली थी। इंडिगो की रियाद-मुंबई उड़ान को मस्कट में उतारा गया। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार इन मामलों पर करीबी नजर रख रही है। मुंबई पुलिस ने ऐसे तीन मामलों में शामिल एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज की है। उधर, बम की धमकी के बाद कनाडा के इकालुइट में उतारे गये एअर इंडिया के एक विमान के 211 यात्रियों को कनाडाई वायु सेना के विमान से शिकागो पहुंचाया गया।