मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हैदराबाद से मोहाली पहुंची इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

09:43 AM Jul 08, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

मोहाली, 7 जुलाई (हप्र)
शहीद भगत सिंह इंटरनेशन एयरपोर्ट मोहाली में हैदराबाद से आई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी भरा टिश्यू पेपर मिला। इस पेपर के मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गई। यह पत्र इंडिगो फ्लाइट के टॉयलेट में पड़ा था। एक टिश्यू पेपर पर फ्लाइट को बम से उड़ाने की बात लिखी हुई थी।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फ्लाइट के लैंड होने के बाद इसकी सफाई की जा रही थी। इंडिगो के इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड के सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह ने एयरपोर्ट थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह के बयान पर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 217, 351, 324(5) व अनलॉ फुट एक्ट व सेफ्टी ऑफ सिविल एविऐशन एक्ट की धरा 3(ए) व (2) के तहत मामला दर्ज किया है। एयरपोर्ट थाने के एसएचओ अजितेश कौशल ने मामले की पुष्टि की है।
उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है। 5 जुलाई को हैदराबाद से मोहाली इंटरनेशन एयरपोर्ट पर आई इंडिगो की फ्लाईट नंबर-6ई108 थी। वह एयरपोर्ट पर 11.58 पर लैंड हुई। पैसेंजर के उतरने के बाद एयरक्रॉफ्ट में कैबिन क्रू ने साफ-सफाई का काम शुरू किया था। धमकी भरे टिश्यू के मिलने की की सूचना तुंरत इंडिगो के इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड के सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह को दी गई। उन्होंने एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करते हुए पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद बम निरोधक टीम को मौके पर बुलाया गया और एयरक्रॉफ्ट की गंभीरता से चैकिंग की गई। हालांकि मौके पर ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई-108 ने हैदराबाद एयरपोर्ट से सुबह 9.45 पर उड़ान भरी थी। फ्लाइट में 5 क्र मैंबर, दो पायलट सहित कुल - यात्री मौजूद थे। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क कर फ्लाइट में सवार यात्रियों के बोर्डिंग पास की लिस्ट मांगी है। वहीं मोहाली एयरपोर्ट थाना पुलिस ने उस दिन इंडिगो फ्लाइट से उतरे यात्रियों की पहचान के लिए एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement