For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bomb Threat : दिल्ली में दहशत: सेंट स्टीफंस और द्वारका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

04:57 PM Jul 15, 2025 IST
bomb threat   दिल्ली में दहशत  सेंट स्टीफंस और द्वारका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Bomb Threat : दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद दोनों परिसरों में आपातकालीन सेवाएं तुरंत पहुंचीं और अधिकारियों द्वारा पूरे परिसरों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिसरों की गहन तलाशी ली। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने कहा कि सेंट स्टीफन कॉलेज की ओर से कहा गया है कि कॉलेज को सुबह सवा सात बजे बम की धमकी मिली थी।

Advertisement

पुलिस के एक बयान में बंथिया के हवाले से कहा गया, "मेल में कहा गया कि कॉलेज परिसर और पुस्तकालय में चार परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) और दो आरडीएक्स (विस्फोटक) लगाए गए हैं और अपराह्न दो बजे तक ये फट जाएंगे।" अधिकारियों ने बताया कि मौरिस नगर पुलिस थाने और अन्य एजेंसियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और पूरे परिसर की घेराबंदी कर दी गई है तथा गहन जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

अग्निशमन विभाग को सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर सेंट स्टीफन कॉलेज में बम होने की सूचना मिली, जबकि सेंट थॉमस स्कूल से भी आठ बजकर एक मिनट पर बम की धमकी की एक और सूचना मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा, "हमने दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।"

Advertisement
Tags :
Advertisement