मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bomb Threat : इंदौर में सनसनी; होलकर स्टेडियम पर आतंक का साया, बम की धमकी ने बढ़ाई टेंशन

01:46 PM May 12, 2025 IST

इंदौर, 12 मई (भाषा)

Advertisement

Bomb Threat : मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नयी धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को इस स्टेडियम को खाली कराते हुए इसके परिसर की जांच शुरू की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिन में यह दूसरी बार है, जब होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने ‘‘पीटीआई-भाषा'' को बताया, ‘‘एमपीसीए के दफ्तर से हमें सूचना मिली कि इस क्रिकेट संघ को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नयी धमकी दी गई है।''

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर होलकर स्टेडियम को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ता भेजकर स्टेडियम के परिसर की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘अब तक की जांच के दौरान होलकर स्टेडियम में किसी भी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिली है।''

उन्होंने बताया कि इससे पहले नौ मई को एमपीसीए को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में यह धमकी फर्जी पाई गई थी। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गुजरे महीनों में शहर के हवाई अड्डे, बैंक शाखाओं, अस्पतालों और विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के कई झूठे ई-मेल आ चुके हैं और ऐसे एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisement
Tags :
bomb threatDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndoreIndore Holkar StadiumIndore Policelatest newsMadhya Pradesh Cricket Associationदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार