मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बम से उड़ाने की धमकी : दादरी रेलवे स्टेशन पर चलाया सर्च अभियान

08:57 AM May 23, 2025 IST
चरखी दादरी के रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को जांच करती बम डाग स्क्वायड टीम। -हप्र

चरखी दादरी, 22 मई (हप्र)
भारत-पाक के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति के बीच जहां हरियाणा की सरकारी इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, वहीं रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी की गई है। बम डाॅग स्क्वायड टीम ने जीआरपी के साथ मिलकर दादरी के रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान जहां बारिकी से निरीक्षण किया वहीं यात्रियों को भी सचेत रहते हुए किसी भी संदिग्ध चीज दिखने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना देने की बात कही।
बता दें कि भारत-पाक के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति के बीच हरियाणा की सरकारी इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही हैं। इसी के मध्यनजर दादरी के रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को रेवाड़ी से बम डाॅग स्क्वायड टीम पहुंची और जीआरपी के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया। टीम इंचार्ज आनंद कुमार के साथ कुलदीप एएसआई, जितेंद्र एएसआई, बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम के सन्दीप व जीआरपी चौकी इंचार्ज एसआई कृष्ण कुमार शामिल रहे।
वहीं खुफिया विभाग के एसआई बलबीर सिह व सुरक्षा एजेंट कृष्ण कुमार के साथ संयुक्त रूप से दादरी के रेलवे स्टेशन पर जांच की गई। हालांकि स्टेशन पर किसी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। बावजूद इसके टीम द्वारा यात्रियों के सामान की तलाशी ली और पार्किंग सहित अन्य स्थानों की जांच की। सुरक्षा कारणों से लगाए गए कैमरों का भी निरीक्षण किया और टीम नेआम लोगों से भी अपील की। टीम ने आह्वान किया कि यदि कोई संदिग्ध चीज दिखे तो उसके बारे में तुरंत कंट्रोल रूप पर सूचना दें।

Advertisement

Advertisement