For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ayodhya-Delhi Express में मिली बम होने की धमकी, गहन तलाशी अभियान चलाया; बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक ‘हाई अलर्ट'

11:39 PM Mar 07, 2025 IST
ayodhya delhi express में मिली बम होने की धमकी  गहन तलाशी अभियान चलाया  बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक ‘हाई अलर्ट
Advertisement

बाराबंकी (उप्र), 7 मार्च (भाषा)

Advertisement

अयोध्या से दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस में बम होने की धमकी मिली, जिसके बाद यहां ट्रेन को रोककर उसकी गहन तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि दो घंटे तक गहन तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

अयोध्या एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14205) में बम होने की धमकी शुक्रवार देर शाम फोन के जरिए मिली जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। उसने बताया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि ट्रेन को चारबाग स्टेशन से पहले बम से उड़ा दिया जाएगा और यह सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की सघन तलाशी ली। बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक ‘हाई अलर्ट' जारी कर दिया गया।

Advertisement

खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं तथा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। बाराबंकी में ट्रेन के रुकते ही हर डिब्बे में तलाशी ली गई। ट्रेन के एस-8 डिब्बे के शौचालय के अंदर एक संदेश लिखा हुआ मिला कि ट्रेन को लखनऊ चारबाग स्टेशन पर उड़ा दिया जाएगा। इस संदेश में ‘बम मिनी आरडीएक्स 8/7 यूसी 100 मिमी टाइमर' का विवरण दिया गया था और अधिकारियों से इस धमकी को गंभीरता से लेने को कहा गया था। संदेश में दावा किया गया था कि बम एस-4/एस-5 डिब्बे में एक बैग में है ।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सेना के बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया और फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच जारी है। प्रभारी जीआरपी जयराम यादव ने बताया कि गहन तलाशी के बाद ट्रेन को दो घंटे बाद बाराबंकी स्टेशन से आगे के लिए (लखनऊ) रवाना किया गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement