Bomb Threat: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट रूम खाली किए गए
12:30 PM May 22, 2025 IST
चंडीगढ़, 22 मई (ट्रिन्यू)
Advertisement
Bomb Threat: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में वीरवार सुबह बम की धमकी से हड़कंप मच गया। इस अलर्ट के बाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने सभी सदस्यों के लिए एक आपातकालीन एडवाइजरी जारी की।
Advertisement
बार एसोसिएशन की ओर से जारी नोटिस में सतर्कता बरतने और एहतियातन कोर्टरूम्स को तुरंत खाली करने का अनुरोध किया गया। नोटिस में कहा गया, “अगर परिसर में कोई संदिग्ध या बिना निगरानी की वस्तु मिले, तो इसकी जानकारी तुरंत हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, चंडीगढ़ के कार्यालय को दें।”
यह संदेश एसोसिएशन के मानद सचिव गगनदीप जम्मू द्वारा जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि अदालत की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे लंच के बाद फिर से शुरू होगी।
इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है और पूरे परिसर की सघन जांच की जा रही है।
Advertisement