For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bomb Threat : बम धमकी से हड़कंप! डीसी कार्यालय हमीरपुर खाली व पुलिस-बम निरोधक दस्ते जुटे

05:45 PM Apr 25, 2025 IST
bomb threat   बम धमकी से हड़कंप  डीसी कार्यालय हमीरपुर खाली व पुलिस बम निरोधक दस्ते जुटे
Advertisement

हमीरपुर, 25 अप्रैल (कपिल बस्सी)

Advertisement

Bomb Threat : डीसी कार्यालय हमीरपुर को बम से उड़ाने की धमकी ने प्रशासन और पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है। शुक्र वार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पूरे परिसर को तत्काल खाली करवाया गया और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वाड की टीमें घंटों तक सघन तलाशी अभियान में जुटी रहीं।

सूत्रों के अनुसार डीसी कार्यालय को एक अज्ञात मेल के जरिए बम धमकी मिली। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत पुलिस, एनटीबी और स्निफर डॉग टीम को मौके पर तैनात कर दिया। डीसी कार्यालय परिसर में काम कर रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाला गया।

Advertisement

धमकी को ले रहे हैं गंभीरता से : अमरजीत सिंह

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह से जब इस संदर्भ में बात की तो उन्होंने बताया कि धमकी मिलने के बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया। जांच शुरू की गई है और हर संभव कार्रवाई की जाएगी। पिछले कुछ दिनों में डीसी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाने के निर्देश दिए थे।

पहले भी आ चुकी हैं ऐसी धमकियां

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के डीसी कार्यालयों को ऐसी धमकी भरे मेल या कॉल मिल चुके हैं। शिमला, ऊना और मंडी में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद प्रशासन ने सभी जिला मुख्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी थी।

अभी तक नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान

तलाशी अभियान के बाद अभी तक परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement