For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bomb threat in America: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों को बम से उड़ाने की धमकी

10:40 AM Nov 29, 2024 IST
bomb threat in america  अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों को बम से उड़ाने की धमकी
डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), 29 (एपी)

Advertisement

Bomb threat in America: अमेरिकी के कनेक्टिकट से डेमोक्रेटिक पार्टी के कम से कम चार सांसदों को बृहस्पतिवार को उनके घरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सांसदों एवं उनके कार्यालयों ने यह जानकारी दी।

प्रतिनिधि सभा के सदस्यों जिम हिम्स, जो कोर्टनी, जॉन लार्सन और जहाना हेस ने उन्हें धमकियां मिलने की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि उसे सांसदों की संपत्तियों पर विस्फोटक सामग्री से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला।

Advertisement

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि राज्य से प्रतिनिधि सभा के पांचवें डेमोक्रेटिक सदस्य रोसा डेलाउरो और कनेक्टिकट से डेमोक्रेटिक पार्टी के दो सीनेटर को भी धमकियां मिली हैं या नहीं।

इससे एक दिन पहले, अमेरिका में कैबिनेट स्तर के कई मनोनीत और शीर्ष प्रशासनिक पदों पर नियुक्त लोगों तथा उनके परिवार के सदस्यों को धमकियां मिलने की जानकारी मिली थी।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया था कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन धमकियों के विरुद्ध कार्रवाई की है।

Advertisement
Tags :
Advertisement