मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दिल्ली हवाई अड्डे पर बम की सूचना से मची रही अफरा-तफरी

02:52 PM May 28, 2024 IST
नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की धमकी मिलने पर वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान से पायलट कुछ इसतरह उतरा। पीटीआई फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा)

‍Bomb Threat in Airplane: दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार को सुबह वाराणसी के लिए उड़ान भरने को तैयार ‘इंडिगो' के एक विमान में बम होने की धमकी मिली लेकिन विमान की तलाशी लिए जाने के बाद यह सूचना अफवाह निकली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि बम होने की धमकी मिलने के बाद प्राधिकारियों ने विमान में सवार चालक दल के सभी कर्मियों एवं 176 यात्रियों को बाहर निकालकर तलाशी अभियान शुरू किया। ‘इंडिगो' के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बतया कि यात्रियों को एक अन्य विमान से वाराणसी ले जाए जाने की व्यवस्था की गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वाराणसी जाने वाली ‘इंडिगो' की एक उड़ान के शौचालय में एक कागज मिलने की सूचना सुबह करीब पांच बजे प्राप्त हुई। कागज पर लिखा था- ‘साढ़े पांच बजे बम'।''

अधिकारी ने बताया कि विमान की गहन तलाशी ली गई। उन्होंने कहा, ‘‘कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम होने की धमकी अफवाह निकली। आगे की जांच जारी है।''

अधिकारियों ने बताया कि जब ‘इंडिगो' की उड़ान संख्या 6ई2211 को रवाना करने की तैयारी की जा रही थी तभी विमान चालक को एक शौचालय में कागज का एक टुकड़ा मिला जिस पर बम होने की धमकी लिखी थी। उन्होंने बताया कि जब विमान चालक ने नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी दी तो सुरक्षा अभियान शुरू किया गया।

‘इंडिगो' के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और हवाई अड्डा सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को एक दूरस्थ हिस्से में ले जाया गया।'' प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वारों के जरिए विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया।''

Advertisement
Tags :
bomb in flightbomb rumourIndigoIndira Gandhi International AirportNational Newsइंडिगोइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाउड़ान में बमबम की अफवाहराष्ट्रीय समाचार
Advertisement