For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली हवाई अड्डे पर बम की सूचना से मची रही अफरा-तफरी

02:52 PM May 28, 2024 IST
दिल्ली हवाई अड्डे पर बम की सूचना से मची रही अफरा तफरी
नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की धमकी मिलने पर वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान से पायलट कुछ इसतरह उतरा। पीटीआई फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा)

Advertisement

‍Bomb Threat in Airplane: दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार को सुबह वाराणसी के लिए उड़ान भरने को तैयार ‘इंडिगो' के एक विमान में बम होने की धमकी मिली लेकिन विमान की तलाशी लिए जाने के बाद यह सूचना अफवाह निकली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बम होने की धमकी मिलने के बाद प्राधिकारियों ने विमान में सवार चालक दल के सभी कर्मियों एवं 176 यात्रियों को बाहर निकालकर तलाशी अभियान शुरू किया। ‘इंडिगो' के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बतया कि यात्रियों को एक अन्य विमान से वाराणसी ले जाए जाने की व्यवस्था की गई।

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वाराणसी जाने वाली ‘इंडिगो' की एक उड़ान के शौचालय में एक कागज मिलने की सूचना सुबह करीब पांच बजे प्राप्त हुई। कागज पर लिखा था- ‘साढ़े पांच बजे बम'।''

अधिकारी ने बताया कि विमान की गहन तलाशी ली गई। उन्होंने कहा, ‘‘कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम होने की धमकी अफवाह निकली। आगे की जांच जारी है।''

अधिकारियों ने बताया कि जब ‘इंडिगो' की उड़ान संख्या 6ई2211 को रवाना करने की तैयारी की जा रही थी तभी विमान चालक को एक शौचालय में कागज का एक टुकड़ा मिला जिस पर बम होने की धमकी लिखी थी। उन्होंने बताया कि जब विमान चालक ने नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी दी तो सुरक्षा अभियान शुरू किया गया।

‘इंडिगो' के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और हवाई अड्डा सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को एक दूरस्थ हिस्से में ले जाया गया।'' प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वारों के जरिए विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया।''

Advertisement
Tags :
Advertisement