मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bomb Threat : बम की अफवाह से मचा बवाल, केरल CM हाउस को उड़ाने की धमकी निकली झूठी

03:39 PM Jul 13, 2025 IST

तिरुवनंतपुरम, 13 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Bomb Threat : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आधिकारिक आवास क्लिफ हाउस को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो बाद में झूठी निकली। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह धमकी ईमेल के माध्यम से थम्पनूर पुलिस थाने को मिली थी और इसके स्रोत का अभी पता नहीं चल पाया है। ईमेल के अनुसार, क्लिफ हाउस में बम विस्फोट होने वाला था।

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने स्वान और बम-रोधी दस्तों की मदद से गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।'' तलाशी के समय मुख्यमंत्री विजयन और उनका परिवार विदेश में था।

यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या यह धमकी राज्य भर के प्रमुख संस्थानों को निशाना बनाकर हाल ही में दी गई बम धमकियों से जुड़ी है।

Advertisement
Tags :
bomb blastbomb threatCM Pinarayi VijayanDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKeralaKerala CM residenceKerala newslatest newsresidence cliff houseThampanoor policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार