IFFM 2025 : ऑस्ट्रेलिया में बजेगा बॉलीवुड का बाजा, आमिर खान होंगे फिल्मी जश्न के मुख्य मेहमान
मुंबई, 3 जुलाई (भाषा)
IFFM 2025 : ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (IFFM) ने फिल्म महोत्सव के 16वें संस्करण के लिए अभिनेता आमिर खान के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने की घोषणा की है। 14 से 24 अगस्त तक आयोजित इस महोत्सव में भारतीय सिनेमा में आमिर के असाधारण योगदान के सम्मान के लिए एक विशेष कार्यक्रम शामिल होगा।
आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर' को लेकर एक कार्यक्रम भी होगा। फिल्म ‘सितारे जमीन पर' में आमिर ने बास्केटबॉल टीम के एक कोच की भूमिका निभाई हैं, जो सामुदायिक सेवा के लिए मानसिक रूप से कमजोर वयस्कों की एक टीम का मार्गदर्शन करते हैं। फिल्म महोत्सव में आमिर खान के कलात्मक प्रभाव को सम्मानित किया जाएगा।
महोत्सव में ‘सितारे जमीन पर' दिखाए जाने के बाद आमिर, निर्देशक आरएस प्रसन्ना और ‘आमिर खान फिल्म्स' की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अपर्णा पुरोहित के साथ बातचीत की जाएगी। आमिर ने कहा कि मैं ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' का हिस्सा बनकर बहुत खुश और रोमांचित हूं। यह एक ऐसा महोत्सव है जो वास्तव में भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि की भावना को सम्मानित करता है।
मैं दर्शकों से जुड़ने, अपनी कुछ सबसे पसंदीदा फिल्मों से जुड़ी कहानियों को साझा करने के लिए उत्सुक हूं। सितारे जमीन पर' के साथ फिल्म की टीम ने एक ऐसी कहानी बताने की कोशिश की है, जो दिल से संवेदनशीलता और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को गले लगाने की बात कहती है।