बॉलीवुड स्टार अरबाज खान पहुंचे आर्यन्स कैंपस, छात्रों को किया मंत्रमुग्ध
राजपुरा, 18 अक्तूबर (निस)
बॉलीवुड स्टार अरबाज खान ने आज आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज का दौरा किया और अपने लाइव परफॉर्मेंस से छात्रों का मन मोह लिया। उनके साथ अभिनेत्री मेहर विज, निर्देशक अभिषेक सक्सेना, और गायक राहुल जैन भी मौजूद रहे, जिन्होंने हजारों छात्रों को मंत्रमुग्ध किया। अरबाज खान ने छात्रों से बातचीत करते हुए बताया कि वह यहां अपनी नई बॉलीवुड फिल्म के प्रमोशन के लिए आए हैं, जो अगले हफ्ते रिलीज होगी। उन्होंने आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज को पॉलीवुड इंडस्ट्री को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया और युवाओं को सकारात्मक रहने, अच्छे बनने और नशीली दवाओं से दूर रहने की सलाह दी। फिल्म बंदा सिंह चौधरी की टीम, जिसमें मेहर विज और अभिषेक सक्सेना शामिल हैं, प्रमोशन के लिए आर्यन्स कैंपस में आई थी। फिल्म की शूटिंग पंजाब के कुछ हिस्सों में की गई है, और इसका संगीत हाल ही में जारी किया गया है, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अरबाज खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है और दर्शकों को ऐतिहासिक दौर में ले जाएगी।