मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bollywood News : वादा किया और निभाया भी... सलमान की दरियादिली पर बोलीं चित्रांगदा सिंह

09:40 PM Jul 11, 2025 IST

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Bollywood News : अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सलमान खान ने आगामी फिल्म ‘‘बैटल ऑफ गलवान'' में उनके साथ काम करके अपना वादा निभाया है। ‘‘शूटआउट एट लोखंडवाला'' से प्रसिद्धि पाने वाले अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत और चीन के सशस्त्र बलों के बीच 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है।

सलमान और चित्रांगदा फिल्म ‘‘बैटल ऑफ गलवान'' में पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। चित्रांगदा ‘‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी'', ‘‘ये साली जिंदगी'' और ‘‘देसी बॉयज'' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। एक बयान में अभिनेत्री ने कहा कि वह कई साल पहले सलमान खान के साथ एक मराठी प्रोजेक्ट में काम करने वाली थीं, लेकिन यह रद्द हो गया।

Advertisement

चित्रांगदा ने कहा कि तब सलमान ने उनसे वादा किया था कि वह किसी अन्य फिल्म में उनके साथ काम जरूर करेंगे और अब अभिनेता ने अपना वादा निभा दिया है। चित्रांगदा ने इस भूमिका के लिए उन पर भरोसा करने के लिए लखिया की भी प्रशंसा की।

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘वह किसी भी बड़े स्टार को फिल्म में ले सकते थे, लेकिन उन्होंने मेरे काम पर भरोसा किया। मुझे ‘बैटल ऑफ गलवान' जैसी महत्वपूर्ण और जबरदस्त कहानी का हिस्सा बनने पर गर्व है।'' सलमान ने पिछले हफ्ते अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की थी।

Advertisement
Tags :
Apoorva LakhiaBattle of GalwanBollywood ActressChitrangada SinghDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGalwan Valley ConflictHindi Newslatest newssalman khanShootout at Lokhandwalaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार