For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bollywood meets Hollywood : अवनीत कौर की फिर हुई टॉम क्रूज से मुलाकात, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

06:36 PM May 13, 2025 IST
bollywood meets hollywood   अवनीत कौर की फिर हुई टॉम क्रूज से मुलाकात  सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
Advertisement

लंदन, 13 मई (भाषा)
Bollywood meets Hollywood : बॉलीवुड की ‘टिकू वेड्स शेरू' और ‘मर्दानी 2' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री अवनीत कौर ने मंगलवार को हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की। कौर ने ये तस्वीरें क्रूज की नवीनतम फिल्म ‘मिशन : इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' की भारत में रिलीज होने से पहले साझा की हैं।

Advertisement

कौर पिछले साल फिल्म के सेट पर क्रूज से पहली बार मिली थीं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमेरिकी स्टार के साथ दो नई तस्वीरें साझा कीं। कौर ने कैप्शन में लिखा कि नमस्ते मेरे और मिस्टर क्रूज की तरफ से पूरे इंडिया को।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

Advertisement

आपसे दोबारा मिलकर खुशी हुई। कौर (23) ने इससे पहले नवंबर 2024 में ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग'' के लंदन स्थित सेट पर क्रूज से मुलाकात की थी।यह फिल्म शनिवार को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

कौर द्वारा इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए वीडियो के अनुसार, वह दुनिया भर के उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल थीं, जिन्हें फिल्म स्टूडियो पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा सेट पर आने के लिए आमंत्रित किया गया था, जहां उन्होंने स्टंट का अनुभव भी लिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement