मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बॉलीवुड गीतकार डॉ. इरशाद कामिल आयेंगे पीयू

07:43 AM Jan 09, 2025 IST

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)

Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार 10 जनवरी को तीसरा प्रोफेसर उर्मी केसर मेमोरियल होने जा रहा है जिसमें प्रातः 11 बजे सायंकालीन अध्ययन सभागार में व्याख्यान में बालीवुड गीतकार डॉ. इरशाद कामिल मुख्य वक्ता होंगे जबकि कुलपति प्रो. रेनू विग कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। दिवंगत प्रोफेसर उर्मी केसर की स्मृति में स्थापित इस प्रतिष्ठित व्याख्यान श्रृंखला का उद्देश्य कला, साहित्य और इतिहास से संबंधित विषयों पर बौद्धिक चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है। प्रो. केसर आधुनिक भारतीय चित्रकला में सामाजिक सामग्री पर ललित कला और कला इतिहास के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध हस्ती, अपने मौलिक काम के लिए जानी जाती थीं। प्रोफेसर उर्मी केसर मेमोरियल फंड केसर परिवार द्वारा स्थापित किया गया है जिसमें वार्षिक व्याख्यान श्रृंखला आयोजित करायी जाती है। इस वर्ष डॉ. इरशाद कामिल का व्याख्यान 'क्या हमें आज के समय में कविता की आवश्यकता है?' विषय पर होगा।

Advertisement
Advertisement