For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bollywood Love Story : जब इस एक्ट्रेस के प्यार की दुश्मन बनी सगी मां, ताउम्र देती रही तलाक की सलाह

02:43 PM Jan 27, 2025 IST
bollywood love story   जब इस एक्ट्रेस के प्यार की दुश्मन बनी सगी मां  ताउम्र देती रही तलाक की सलाह
Advertisement

चंडीगढ़ , 27 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Bollywood Love Story : बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में सेलेब्स का एक-दूसरे से तलाक लेना आम बात है। फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारें हैं, जो शादी के कई सालों बाद ही एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। ऐसी ही कहानी है एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर की है जिन्होंने तलाकशुदा होने के बाद एक नए रिश्ते की शुरुआत की।

पंकज की पहली पत्नी नीलिमा अजीम से मुलाकात उनके युवावस्था के दिनों में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों को प्यार हुआ 1975 में दोनों ने शादी कर ली। उस समय पंकज की उम्र 21 साल थी जबकि नीलिमा की उम्र मुश्किल से 16 साल थी। हालांकि शादी के छह साल बाद उनके घर बेटे शाहिद कपूर का जन्म हुआ, जिसके बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे और 1984 तक दोनों का तलाक हो गया।

Advertisement

तलाक के दो साल बाद पंकज की मुलाकात सुप्रिया पाठक से हुई, जब दोनों ने नया मौसम फिल्म के लिए एक साथ काम किया। इसने पंकज और सुप्रिया को जीवन भर की दोस्ती और ढेर सारे प्यार में बदल दिया। सुप्रिया और पंकज के टूटे हुए रिश्तों का साझा अतीत दोनों को एक-दूसरे के करीब ले आया। पंकज की तरह, सुप्रिया का भी पिछली शादी से तलाक हो गया था, जिसे उन्होंने 22 साल की उम्र में आवेग में लिया था।

यही वजह थी कि पंकज के साथ सुप्रिया के रिश्ते को लेकर उनकी मां दीना पाठक खुश नहीं थी। दीना को अपने पकंज पर जरा भी विश्वास नहीं था क्योंकि उन्हें लगता था कि वो जिंदगी की जद्दोजहद में सुप्रिया का साथ छोड़ देंगे। ऐसे में वो हमेशा से दोनों की शादी को लेकर डरी रहती थी। उन्होंने कई बार सुप्रिया को पकंज से अलग होने की सलाह भी दी थी।

मगर, धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्रति झुकाव महसूस करने लगे। पंकज ने सुप्रिया को पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पहली प्राथमिकता बेटे शाहिद को ही रहेगी। एक साक्षात्कार में सुप्रिया ने कहा था, “मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं थी कि वह पहले से शादीशुदा थे। मैं उनसे एक साफ सुथरी छवि के साथ मिली थी। उन्होंने शुरू से ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उनके बेटे शाहिद उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।"

सालों तक एक-दूसरे को डेट करने और एक-दूसरे के अतीत को सम्मानपूर्वक स्वीकार करने के बाद दोनों ने 1988 में शादी कर ली। दोनों ने अपने जीवन में प्यार और शादी को दूसरा मौका दिया है। बाद में उन्होंने बेटी सना और बेटे रुहान का स्वागत किया। दोनों आज खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement