मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bollywood Khabar : रीमेक्स के मिस्टर परफेक्शनिस्ट, आमिर खान बोले- यही मेरा रियल क्रिएशन है

09:10 PM Jun 05, 2025 IST

मुंबई, 5 जून (भाषा)

Advertisement

Bollywood Khabar : आमिर खान का कहना है कि उन्हें फिल्मों का रीमेक बनाना पसंद है और वह पूरी जिंदगी ऐसा करते रहेंगे। आमिर की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा', ‘फॉरेस्ट गंप' नाम की फिल्म का आधिकारिक रीमेक थी। उनकी अगली फिल्म ‘सितारे जमीं पर' को स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस' का रीमेक होने के लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।

आमिर ने कहा कि उन्होंने 10 से ज्यादा रीमेक में काम किया है और ‘लाल सिंह चड्ढा' को छोड़कर सभी सुपरहिट रही हैं। आमिर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जैसे, ‘गजनी' या अगर मेरे करियर की शुरुआत से बात करें तो ‘कयामत से कयामत तक', जो ‘रोमियो और जूलियट' की रीमेक थी। इसलिए, मुझे आज तक रीमेक बनाने में कोई परेशानी नहीं आई है क्योंकि मेरे लिए, यह एक मेरी पसंद है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं रीमेक में विश्वास करता हूं। मैं इसे अपने पूरे जीवन में करता रहूंगा। जब भी मुझे कोई अच्छा रीमेक मिलेगा, मैं इसे करूंगा। मुझे इसे क्यों नहीं करना चाहिए? अगर आप इसे नहीं देखना चाहते हैं, तो इसे न देखें। यह आपकी पसंद है। इसे करना मेरी पसंद है, इसे देखना आपकी पसंद है। आमिर ने महान नाटककार शेक्सपियर के बारे में सवाल किया कि आज भी उनका इतना सम्मान क्यों किया जाता है, जिनके काम को सिनेमा, थिएटर और अन्य कला रूपों में बेहिसाब रूपों में रूपांतरित किया गया है।

उन्होंने कहा कि वह (शेक्सपियर) जा चुके हैं, अपना नाटक खुद लिखिए। आप फिर से ‘हेमलेट' क्यों कर रहे हो? रीमेक के बारे में चर्चा, मुझे नहीं पता कि यह कहां से आई... अब अचानक, कुछ ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। अभिमेता और फिल्म निर्माता खान ने कहा कि हमारी कुछ रीमेक सबसे बड़ी हिट रही हैं। अगर ‘कट' और ‘पेस्ट' करना इतना आसान है, तो आप इसे भी कर सकते हैं। यह बस ‘कट' और ‘पेस्ट' ही रहेगा। ये इतना आसान नहीं है, आपको इसमें अपनी जान लगानी होती है।”

आमिर ने कहा कि वह रीमेक बनाने वाले अकेले व्यक्ति नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सलीम खान और जावेद अख्तर की दिग्गज लेखक जोड़ी सहित हिंदी सिनेमा में कई लोगों ने अपने करियर में कहानियों को रूपांतरित किया है। मैंने यह खूबसूरत फिल्म देखी है, जो स्पैनिश भाषा में बनी है। क्या आप स्पैनिश फिल्म देखने जा रहे हैं? मुझे नहीं लगता कि आपने भारत में कभी स्पैनिश फिल्म देखी होगी, आपने एक या दो देखी होंगी। कुल मिलाकर हम नहीं देखते हैं।

आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित ‘सितारे जमीं पर' में आमिर ने गुलशन की भूमिका निभाई है, जो एक प्रमुख बास्केटबॉल टीम का सहायक कोच है। नौकरी से निकाले जाने के बाद, उसे या तो जेल जाने या विशेष रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों की बास्केटबॉल टीम के कोच के रूप में 90 दिनों की सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया जाता है। सिनेमाघरों में 20 जून को रिलीज होने वाली यह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा' के 3 साल बाद आई है। अगस्त 2022 में रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

Advertisement
Tags :
Aamir KhanBollywood KhabarBollywood NewsChampionsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsForrest GumpHindi NewsLal Singh Chaddhalatest newsSitare Zameen Parदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार