मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bollywood Khabar : ‘बॉर्डर 2’ के सेट पर गूंजा उत्तराखंड का नाम, सनी देओल से हुई मुलाकात

09:50 PM May 21, 2025 IST

देहरादून, 21 मई (भाषा)

Advertisement

Bollywood Khabar : उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने हल्दूवाला में बनाए गए हिंदी फिल्म 'बॉर्डर 2' के सेट पर लोकप्रिय अभिनेता सनी देओल और फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात की। मंगलवार को हुई इस मुलाक़ात के दौरान उत्तराखंड की फिल्म नीति, लोकेशन विविधता और राज्य सरकार की ओर से शूटिंग में दिए जा रहे सहयोग एवं समर्थन पर सार्थक चर्चा हुई। इस दौरान परिषद के संयुक्त सीईओ डॉ. नितिन उपाध्याय भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनी उत्तराखंड की मौजूदा फिल्म नीति को देश की सबसे प्रगतिशील नीतियों में एक माना जा रहा है जहां फिल्म निर्माताओं को समय से शूटिंग की अनुमति, प्रशासनिक सहयोग और स्थानीय संसाधनों की सहज उपलब्धता मिलती है। इस संबंध में तिवारी ने कहा कि यहां फिल्म यूनिट को जिस तरह का सकारात्मक और सहज वातावरण मिल रहा है, वह प्रदेश को फिल्म निर्माण की दृष्टि से एक सशक्त गंतव्य बनाता है।

Advertisement

'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज के प्रोडक्शन में बन रही है, जिसकी शूटिंग फरवरी से देहरादून में चल रही है। 'केसरी' जैसी फिल्म से लोकप्रियता हासिल करने वाले अनुराग सिंह इसके निर्देशक हैं। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे प्रमुख कलाकार इसमें काम कर रहे हैं। फिल्म निर्माता में से एक बिनोय गांधी ने बताया कि फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है जिसके लिए देहरादून के हल्दूवाला क्षेत्र में कश्मीर के एक गांव का भव्य सेट बनाया गया है।

सेट निर्माण की शुरुआत पिछले साल नवंबर में हुई थी। फिल्म में युद्ध के दृश्य, टैंक और सेना की आवाजाही जैसे दृश्य शामिल हैं। इस फिल्म परियोजना से रोज़ाना लगभग 350 स्थानीय लोगों को काम मिल रहा है। 'बॉर्डर 2' के अलावा इस समय उत्तराखंड में कई अन्य प्रमुख फिल्मों की शूटिंग भी चल रही है। फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी 2' की शूटिंग देहरादून में हो रही है जिसमें अविनाश तिवारी और '12वीं फेल' की अभिनेत्री मेधा शंकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इसके साथ ही अन्नू कपूर, पवन मल्होत्रा और बिजेंद्र काला अभिनीत कॉमेडी व्यंग्य फिल्म ‘उत्तर दा पुत्तर' की शूटिंग देहरादून और ऋषिकेश में चल रही है। उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा को प्रोत्साहन देने के तहत इन दिनों गढ़वाली भाषा की 3 फिल्में-मारचा, तेरी माया और नमक की शूटिंग भी क्रमशः देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में हो रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि क्षेत्रीय सिनेमा को एक नयी दिशा और पहचान मिले।

बीते कुछ समय में उत्तराखंड में कई उल्लेखनीय हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हुई है जिनमें ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो', ‘तिकड़म', ‘दो पत्ती', ‘पुतुल', ‘रौतू का राज', ‘तन्वी द ग्रेट', ‘पास्ट टेंस', ‘केसरी 2' और ‘मेरे हसबैंड की बीवी' प्रमुख हैं। वर्ष 2024 -25 में उत्तराखंड सरकार द्वारा 225 परियोजनाओं को शूटिंग की अनुमतियां जारी की गई हैं।

Advertisement
Tags :
Anurag SinghBanshidhar TiwariBollywood KhabarBollywood Newsborder 2Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFilm Development CouncilHindi Newslatest newsState Governmentsunny deolUttarakhandदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार