For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bollywood Gossip : 'दंगल' में मेरी अदाकारी सबसे बेहतरीन, लेकिन फिल्म में की सिर्फ एक गलती: आमिर खान 

09:43 PM Mar 22, 2025 IST
bollywood gossip    दंगल  में मेरी अदाकारी सबसे बेहतरीन  लेकिन फिल्म में की सिर्फ एक गलती  आमिर खान 
Advertisement

मुंबई, 22 मार्च (भाषा)

Advertisement

Bollywood Gossip : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का कहना है कि वह 2016 में प्रदर्शित ‘दंगल' को अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म मानते हैं। हालांकि इसमें एक ऐसा दृश्य था, जिसमें वह अपने किरदार से भटक गए थे।

नितेश तिवारी निर्देशित ‘दंगल' में महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाने वाले आमिर ने कहा कि वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन थे, जिन्होंने तुरंत उनके अभिनय में खामी को पहचान लिया था। मेरे लिए यह कहना मुश्किल है कि मेरी पसंदीदा फिल्म कौन-सी है। ‘दंगल' में मेरी अदाकारी सबसे बेहतरीन थी। फिल्म में सिर्फ एक ऐसा दृश्य है, जिसे मैंने गलत तरह से किया और अमिताभ बच्चन इतने अनुभवी हैं कि उन्होंने वह दृश्य पकड़ लिया। मैंने उनसे पूछा, ‘आपको फिल्म कैसी लगी?'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छी, लेकिन एक दृश्य में आप किरदार से भटकते हुए लग रहे थे'।'' अभिनेता ने कहा, ‘‘फिल्म में कुश्ती के एक दृश्य के दौरान मैं खड़ा होता हूं और कहता हूं-‘यस', यही दृश्य मुझसे गलत हो गया, क्योंकि महावीर फोगाट का किरदार कभी ‘यस' नहीं कह सकता था। वह ‘वाह' या ‘शाबाश' कह सकता था, क्योंकि ‘यस' एक अंग्रेजी या मुंबइया शब्द है। संपादन में भी यह चूक पकड़ में नहीं आई। मैंने हर फिल्म में कुछ न कुछ गलत किया है, इसलिए कोई भी फिल्म पूरी तरह से सटीक नहीं है।''

आमिर शुक्रवार शाम ‘रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल' में बोल रहे थे, जहां 1988 में प्रदर्शित उनकी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक' दिखाई गई थी। ‘दंगल' फोगाट की प्रेरक कहानी पर आधारित थी, जिन्होंने अपनी दो बेटियों-गीता और बबीता को कुश्ती सिखाई थी। गीता ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

‘दंगल' में गीता और बबीता फोगाट का किरदार क्रमश: फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने निभाया था। इस फिल्म में जायरा वसीम, सुहानी भटनागर, साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना भी अहम किरदारों में नजर आए थे। ‘दंगल' टिकट खिड़की पर लगभग 2,000 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।

Advertisement
Tags :
Advertisement