Bollywood Gossip : 'कोई बेवकूफ ही होगा'... जया बच्चन की आलोचना पर अक्षय का रिएक्शन, अभिनेत्री ने टॉयलेट एक प्रेम कथा को लेकर कही थी ये बात
मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा)
Bollywood Gossip : अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि कोई बेवकूफ ही होगा, जो उनकी ‘पैडमैन' जैसी सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों की आलोचना करेगा। जैसे ही उन्हें बताया गया कि जया बच्चन ने उनकी ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्म की आलोचना की है तो अक्षय ने तुरंत अपना बयान वापस लिया और कहा कि ‘अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो सही ही कहा होगा।'
अक्षय कुमार ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो सही ही होगा। मुझे नहीं पता। अगर मैंने ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी फिल्म बनाकर गलती की है, अगर वह ऐसा कहती हैं तो यह सही ही होगा।' इससे पहले अभिनेता से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि उनकी सामाजिक और राजनीतिक विषय पर आधारित फिल्मों की कोई आलोचना नहीं होती होगी तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने मेरी फिल्मों की आलोचना की है, कोई बेवकूफ ही होगा जो ऐसी आलोचना करेगा।
मेरी ‘पैडमैन', ‘एयरलिफ्ट' और ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा', ‘केसरी' और ‘केसरी-2' जैसी कई फिल्में हैं... मैंने ये फिल्में पूरे दिल से बनाई हैं। एक फिल्म लोगों को बहुत कुछ सिखाती है। मुझे नहीं लगता कि किसी ने इसकी आलोचना की है।''फिल्म ‘‘टॉयलेट एक प्रेम कथा'' ने खुले में शौच के खिलाफ सरकार के अभियान को बढ़ावा दिया है।
बता दें कि, जया बच्चन ने हाल ही में समाचार चैनल इंडिया टीवी को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा था कि वह कभी भी ऐसी फिल्म नहीं देखेंगी जिसके शीर्षक में शौचालय हो। मैं ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी। क्या यह सचमुच कोई नाम है?