मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bollywood Gossip : ट्रंप के फैसलों से डरी फिल्म इंडस्ट्री, अमेरिका से बाहर जाने पर मजबूर हो जाएगा हॉलीवुड

05:21 PM May 05, 2025 IST

नई दिल्ली, पांच मई (भाषा)

Advertisement

Bollywood News : फिल्मकार शेखर कपूर ने अमेरिका में आयातित फिल्मों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी देने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को आलोचना की और कहा कि यह कदम उल्टा पड़ सकता है और इसके कारण हॉलीवुड फिल्मकार देश छोड़ने को मजबूर हो सकते हैं।

ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ' पर रविवार को एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय को ‘‘हमारे देश में आने वाली विदेशी जमीन पर बनी किसी भी फिल्म पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए अधिकृत किया है। ‘‘मिस्टर इंडिया'', अदाकारा कैट ब्लैंचेट अभिनीत ‘‘एलिजाबेथ'' फ्रेंचाइजी और ‘‘व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट'' जैसी फिल्मों के लिए महशूर कपूर ने कहा कि हॉलीवुड की ‘‘75 प्रतिशत से अधिक फिल्में'' अमेरिका के बाहर से आती हैं।

Advertisement

फिल्मकार ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘इन फिल्मों के बजट का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका के बाहर खर्च किया जाता है। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अमेरिका में आयातित सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने से हॉलीवुड को अमेरिका से बाहर जाना पड़ सकता है। यह उनके इरादे के बिल्कुल विपरीत है।''

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने बिना कोई टिप्पणी किए अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रंप की टिप्पणियों को साझा किया। ट्रंप ने लिखा, ‘‘अमेरिका में फिल्म उद्योग बहुत तेजी से मर रहा है।'' उन्होंने कहा कि अन्य देश फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को अमेरिका से दूर करने के लिए सभी प्रकार के प्रोत्साहन दे रहे हैं।'' अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘यह अन्य देशों द्वारा किया गया एक सम्मिलित प्रयास है, इसलिए यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।''

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsfilmmaker Shekhar KapurHindi NewsHollywood AmericaHollywood filmmakerlatest newspresident Donald TrumpShekhar Kapurदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार