Bollywood Controversy: बॉलीवुड के क्लास टीचर बने मुकेश खन्ना? सोनाक्षी-रणवीर से लेकर अक्षय पर दिए ये बयान
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Bollywood Controversy: दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना पिछले कुछ समय से कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ एक ही वेवलैंथ पर नहीं हैं। हाल के दिनों में, मुकेश ने जीनत अमान की आलोचना की है, क्योंकि उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप का समर्थन किया था और सोनाक्षी सिन्हा के रामायण पर एक सवाल का जवाब नहीं दे पाने के लिए उनकी आलोचना की थी।
वहीं, अब मुकेश ने अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, सैफ अली खान और कपिल शर्मा के खिलाफ भी बात की। उन्हें टेलीविजन शो शक्तिमान (1997-2005) में भारत के पहले सुपरहीरो शक्तिमान और बीआर चोपड़ा की महाभारत (1988-1990) में भीष्म की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।
2019 में सोनाक्षी ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 11 में हिस्सा लिया था। रामायण से जुड़े एक सवाल के बारे में पूछे जाने पर वह सही जवाब नहीं दे पाईं। एक इंटरव्यू में मुकेश ने सोनाक्षी को रामायण के बारे में न सिखाने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को दोषी ठहराया। मुकेश ने बताया कि कैसे आज की पीढ़ी को उनका मार्गदर्शन करने के लिए शक्तिमान की ज़रूरत है।
इस साल अगस्त में ही मुकेश ने बॉलीवुड बबल के साथ एक साक्षात्कार में, तंबाकू को बढ़ावा देने के लिए अक्षय के बारे में गुस्से में बात की थी। उन्होंने हिंदी में कहा था, "अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो मैं कहूंगा, इनको पकड़ के मारना चाहिए। मैंने उन्हें यह बताया है कि मैंने अक्षय कुमार को डांटा भी है। वैसे तो वे स्वास्थ्य के प्रति बहुत सजग हैं, और
वे ‘आदाब’ कहते हैं, अजय देवगन ‘आदाब’ कहते हैं, और अब शाहरुख खान भी यही कर रहे हैं। इन विज्ञापनों को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं और आप लोगों को क्या सिखा रहे हैं? हम पान-मसाला नहीं बेच रहे हैं, वे कहते हैं कि यह सुपारी है लेकिन वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।”
इसके बाद इस साल अप्रैल में जीनत ने सुझाव दिया था कि शादी से पहले जोड़ों को लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहिए। इसपर मुकेश ने कहा था, "लिव-इन रिलेशनशिप को हमारी संस्कृति और इतिहास में मान्यता नहीं दी गई है। यह पश्चिमी सभ्यता से आया है। जीनत अमान जो भी बात कर रही हैं, उन्होंने अपना जीवन पश्चिमी सभ्यता के अनुसार जिया है। एक लड़का और लड़की का शादी के जरिए एक-दूसरे को जानना स्वीकार्य है, अगर वे पति-पत्नी की तरह साथ रहते हैं, तो सोचिए उनका क्या होगा। ऐसी बातें कहने वालों को सोच-समझकर बोलना चाहिए।"
कुछ महीने पहले, मुकेश ने शक्तिमान पर एक बड़ी मोशन पिक्चर बनाने की घोषणा की थी। इस साल मार्च में, मुकेश ने एक यूट्यूब वीडियो में रणवीर सिंह को सुपर हीरो के रूप में कास्ट किए जाने की खबरों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था, "मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो शक्तिमान नहीं बन सकता। मैंने अपना पैर नीचे रख दिया है। अब आगे आगे देखिये होता है क्या।" रणवीर के नग्न फोटोशूट की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा था, "अगर उन्हें नग्नता में सहजता महसूस होती है तो उन्हें ऐसे देशों में जाना चाहिए जहां वे हर तीसरे दृश्य में नग्न दृश्य कर सकें।"
पिछले साल मुकेश ने आदिपुरुष में रावण पर आधारित लंकेश को कॉमिक किरदार में बदलने के सैफ अली खान के प्रयासों की आलोचना की थी। मुकेश ने कहा था, "मुझे याद है कि जब फिल्म की घोषणा की गई थी, तब सैफ ने कहा था कि वह किरदार को हास्यपूर्ण बनाएंगे। मैंने तब भी कहा था - 'आप कौन होते हैं किरदार बदलने वाले हमारे महाकाव्य के आरएस, अपने धर्म में कर के दिखाओ। सर कटने लगेंगे। ओम राउत को रावण के लिए सिर्फ सैफ अली खान मिला? इससे ऊंचा कैरेक्टर इंडस्ट्री में रह नहीं गया क्या? रावण कद्दावर था, इसको जुगाड़ से बनाया। रावण कम सस्ता तस्कर ज्यादा दिखता है।"
इस साल अगस्त में, मुकेश ने इस बारे में खुलकर बात की कि उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा को 'असंस्कारी' क्यों कहा। उन्होंने कपिल के बारे में कहा, "वह व्यक्ति अच्छा हो सकता है, लेकिन आप उसके साथ सहज महसूस नहीं करते। मुझे नहीं लगता कि उसे इसका एहसास भी है, लेकिन मैंने कृष्णा अभिषेक को बताया था। वे कॉमेडी सर्कस में स्किट करते थे और कपिल ने जो गलती की वो ये थी कि उन्होंने शक्तिमान की पोशाक पहन रखी थी और उनके सामने एक लड़की थी, जिसके बगल में एक बिस्तर दिखा... दूसरी घटना एक अवॉर्ड शो में हुई। मैं आगे की पंक्ति में बैठा था और कपिल मेरे बगल में 10-20 मिनट तक बैठे रहे, लेकिन एक बार भी मेरा अभिवादन नहीं किया। उन्होंने बस अपना पुरस्कार लिया और चले गए।"