मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Video: बोइंग का Starliner Spacecraft सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर के बिना अंतरिक्ष से लौटा

10:11 AM Sep 07, 2024 IST
धरती पर लौटा यान। वीडियो ग्रैब एक्स अकाउंट @NASA

ह्यूस्टन (अमेरिका), सात सितंबर (एपी/ट्रिन्यू)

Advertisement

Starliner Spacecraft: बोइंग का स्टारलाइनर यान शुक्रवार को अंतरिक्ष यात्री-सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बिना ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर वापसी के लिए रवाना हुआ। यह यान न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर पर उतर गया है। यान में आई समस्या के कारण यह बिना अंतरिक्ष यात्रियों के धरती पर लौटा।


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के दो पायलट अब अगले साल तक अंतरिक्ष स्टेशन पर ही रहेंगे। ‘स्टारलाइनर' के अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना होने के बाद सुनीता विलियम्स ने रेडियो संदेश में कहा, ‘वह अपने घर जा रहा है।'

Advertisement


विलियम्स और विल्मोर को ‘स्टारलाइनर' के अंतरिक्ष की उड़ान भरने के एक सप्ताह बाद जून में पृथ्वी पर लौटना था, लेकिन यान के ‘थ्रस्टर' में समस्या आने और हीलियम लीक होने के कारण दोनों अंतरिक्ष में ही फंस गए हैं। नासा (NASA) ने बताया था कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को ‘स्टारलाइनर' से वापस लाना बहुत जोखिम भरा है। इसलिए, पूरी तरह से स्वचालित यह यान खाली सीट, स्टेशन पर मौजूद कुछ पुराने उपकरणों और अंतरिक्ष में पहने जाने वाले नीले रंग के वस्त्र (स्पेससूट) के साथ धरती पर लौट रहा है।

अब स्पेसएक्स यान दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अगले साल फरवरी में वापस लेकर आएगा, जिससे उनके आठ दिन का यह मिशन आठ महीने से अधिक समय का हो जाएगा। अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और नौसेना के सेवानिवृत्त कैप्टन विल्मोर और विलियम्स अंतरिक्ष में अपने आप को व्यस्त रख रहे हैं और मरम्मत-रखरखाव कार्य एवं प्रयोगों में मदद कर रहे हैं। वे अब अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद सात अन्य यात्रियों के साथ काम कर रहे हैं।

नासा (NASA) के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अंतरिक्ष दल का ध्यान ‘स्टारलाइनर' की वापसी पर इस कदर केंद्रित रहा है कि उनके पास बोइंग की अगली परियोजना के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं था।

Advertisement
Tags :
Butch WilmoreHindi NewsInternational newsInternational Space StationNASASpaceX spacecraftStarliner spacecraftSunita WilliamsWhite Sands Space Harborअंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशनअंतरराष्ट्रीय समाचारनासाबुच विल्मोरव्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बरसुनीता विलियम्सस्टारलाइनर यानस्पेसएक्स यानहिंदी समाचार