मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Boeing Layoffs Shock बोइंग में बड़ी छंटनी, बेंगलुरु से 180 इंजीनियर निकाले

11:05 AM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नयी दिल्ली, 23 मार्च (एजेंसी)

Advertisement

Boeing Layoffs Shock अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की कटौती की योजना के तहत भारत में 180 इंजीनियरों को नौकरी से निकाल दिया है। यह छंटनी बेंगलुरु स्थित बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) में की गई है। सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय 2024 की दिसंबर तिमाही में लिया गया था।

वैश्विक स्तर पर कटौती, भारत में भी असर

बोइंग पिछले साल वैश्विक स्तर पर 10% कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा कर चुका था। कंपनी के भारत में करीब 7,000 कर्मचारी कार्यरत हैं और यह उसके लिए एक प्रमुख बाजार है।

Advertisement

बोइंग का आधिकारिक बयान नहीं, लेकिन छंटनी की पुष्टि

हालांकि, बोइंग ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कंपनी अपने ग्राहकों और सरकारी परिचालन पर असर न पड़े, इसका खास ध्यान रख रही है। इसी रणनीति के तहत सीमित संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की गई है।

भारत में बोइंग के बड़े निवेश और संचालन

बेंगलुरु और चेन्नई स्थित BIETC उन्नत एविएशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। बेंगलुरु का यह इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र अमेरिका के बाहर बोइंग के सबसे बड़े निवेशों में शामिल है। भारत में बोइंग 300 से अधिक आपूर्तिकर्ताओं से हर साल 1.25 अरब डॉलर की खरीदारी करता है।

भारत में जारी रहेगा बोइंग का निवेश

छंटनी के बावजूद, विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में बोइंग की उपस्थिति बनी रहेगी। कंपनी ने संकेत दिया है कि वह फ्लाइट टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग इनोवेशन में निवेश जारी रखेगी।

Advertisement
Tags :
American CompanyAviationAviation IndustryBengaluruBoeingEmployment CrisisEngineeringGlobal RecessionIndiaInvestmentJobsLayoffsSupply ChainTechnology Centerअमेरिकी कंपनीआपूर्ति श्रृंखलाइंजीनियरिंगएविएशनछंटनीटेक्नोलॉजी सेंटरनिवेशनौकरियांबेंगलुरुबोइंगभारत’रोजगार संकटविमानन उद्योगवैश्विक मंदी