मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देशभर से आए बॉडी बिल्डरों ने किया अपने कौशल का प्रदर्शन

08:45 AM Dec 24, 2024 IST
गुरुग्राम में सोमवार को हूडा जिमखाना क्लब में भाजपा विधायक मुकेश शर्मा इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन और बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 23 दिसंबर (हप्र)
हुडा जिमखाना क्लब में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन और बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन, हरियाणा के तत्वावधान में प्रथम फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में हरियाणा के विधायक मुकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और विजेताओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया। साथ ही, यह आयोजन युवाओं को फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में प्रेरित करने का एक सफल प्रयास साबित हुआ। विधायक मुकेश शर्मा ने विजेताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन और आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। इस प्रकार के आयोजनों से युवा वर्ग में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, और हमारा देश इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। इस आयोजन में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी अनूप सिंह ने मंच संचालन किया और सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन बोधराज सीकरी और प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर यतींदर सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों की
तारीफ की।
देशभर से आए विभिन्न बॉडी बिल्डरों ने अपने कौशल और शक्ति का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। प्रतियोगिता में 25 लाख रुपये की प्राइज मनी रखी गई थी, जिसने विजेताओं को उनकी मेहनत और लगन के लिए प्रेरित करने का काम किया। इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने फिटनेस और स्वास्थ्य को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन का विकास होता है।

Advertisement

Advertisement