मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद में पेड़ से लटका मिला यूपी के शिक्षक का शव

08:48 AM Apr 29, 2024 IST

फरीदाबाद, 28 अप्रैल (हप्र)
तीन दिन पहले दूल्हा बने यूपी के शिक्षक का शव औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में पेड़ से लटकता हुआ मिला है। परिजनों ने शिक्षक दूल्हे का अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है। मृतक दूल्हे की पहचान गांव शिवाचली करीम, तहसील सिकंदराराऊ जिला हाथरस यूपी निवासी विकास के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। हाथरस निवासी विकास शादी के महज तीन दिन बाद ही फरीदाबाद कैसे पहुंच गया, इस बारे में किसी को पता नहीं है। फरीदाबाद से उसका कोई लेना-देना नहीं था। परिजनों का कहना है कि वह शादी की रस्म पूरी करने के बाद किसी का फोन आने पर पड़ोस के गांव में जाने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों ने यूपी पुलिस से मदद भी मांगी लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मृतक के भाई नीरज ने बताया कि उसकी शादी 24 अप्रैल को यूपी के जिला एटा के गांव पिलवा की रहने वाली शिल्पा से हुई थी। 25 अप्रैल को दुल्हन को लेकर सुबह घर लौटे थे। 26 अप्रैल की शाम 5 बजे विकास की कंगना खुलने की रस्म की गई थी। भाई ने बताया कि शाम करीब 7.15 बजे विकास को फोन आया। वह पुर्दीन नगर में जाने को कहकर निकल गया। गांव के ही एक लड़के ने विकास को बाइक पर लिफ्ट भी दी थी। लेकिन उसके बाद से विकास घर नहीं लौटा। नीरज का आरोप है कि उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। उसी रात को वे जरेरा पुलिस चौकी पहुंचे, पुलिस कर्मियों ने परिजनों को हासन थाने जाने को कहा। आरोप है कि हाथरस पुलिस में कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने फोन की लोकेशन निकलवाई तो पता चला कि विकास दिल्ली में है। 26 को कुछ देर के लिए उसका मोबाइल ऑन हुआ, लेकिन 27 अप्रैल की सुबह 5 बजे फोन बंद हो गया। फिर लगभग 6.30 बजे भी फोन फिर खुला व फिर बंद हो गया। 27 अप्रैल की शाम को फरीदाबाद से फोन आया कि विकास ने नेकपुर में फांसी लगा ली है।

Advertisement

Advertisement