तमिलनाडु के लापता युवक का शव मिला
08:00 AM Feb 13, 2024 IST
रामपुर बुशहर (निस) : किन्नौर जिला के काशंग नाले में 4 फरवरी को इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण लापता हुए तमिलनाडु के वेत्री दुराईसेमी (45) का शव आज दो बजे के करीब पांगी नाले के समीप रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है। डीसी किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि माहूंनाग डाइविंग एसोसिएशन सुदंरनगर की टीम द्वारा लापता पर्यटक का शव बरामद किया गया है। 4 फरवरी को काशंग नाले में एक इनोवा गिर गई थी जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि एक घायल मिला था। लापता तमिलनाडु के वेत्री दुराईसेमी के लिए प्रशासन द्वारा सर्च अभियान आरंभ किया गया था। मृतक के परिजनों ने उसके शव को ढूंढने वाले के लिए एक करोड़ रुपए का इनाम रखा था।
Advertisement
Advertisement