नहर में डूबे युवक का तीन दिन बाद मिला शव
01:36 PM Jun 10, 2023 IST
रोहतक, 9 जून (निस)
Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल के कोच अनिल धनखड़ का 17 वर्षीय बेटा अंगद अपने साथियों के साथ 6 जून को नहर में नहाने के लिए गया था और इस दौरान अंगद पानी का तेज बहाव होने के चलते डूब गया था। झज्जर रोड स्थित गांव मायना के पास नहर में डूबे युवक अंगद का तीन दिन बाद शव झज्जर के बाकरा हेड के पास मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
Advertisement
शुक्रवार को पैतृक गांव शिमली में गमहीन माहौल में अंगद का अंतिम संस्कार किया गया। जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।
Advertisement