मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद में 2 स्थानों पर 2 लोगों के शव मिले

07:02 AM Jun 19, 2025 IST

फरीदाबाद, 18 जून (हप्र)
क्षेत्र में 2 अलग-अलग स्थानों पर 2 लोगों के शव मिले हैं। मुजेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-24 में बुधवार शाम लोगों ने झाड़ियों के बीच एक युवक का शव देखा। यह स्थान बिजली विभाग का पुराना पावर हाउस है, जो कई सालों से बंद है। शव ककी हालत इतनी खराब थी कि इलाके में तेज बदबू फैल गई थी। मुजेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बीके सिविल अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान मनीष (25) के रूप में हुई है। वह सेक्टर-24 के आसपास ढाबों में काम करता था और नशे का आदी था। मनीष को आखिरी बार 12 जून को देखा गया था। पुलिस को मौके से शराब की खाली बोतलें और अन्य नशे से जुड़ी सामग्री भी बरामद हुई है। मौत को लगभग 6 से 7 दिन हो चुके हैं। इसके अलावा बीपीटीपी थाना क्षेत्र के सेक्टर 81 में जंगल में पेड़ पर एक शव लटका मिला।

Advertisement

Advertisement