For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बोधराज सीकरी की अगुवाई में नलहड़ मंदिर पहुंचा शिष्टाचार मंडल

10:12 AM Aug 23, 2023 IST
बोधराज सीकरी की अगुवाई में नलहड़ मंदिर पहुंचा शिष्टाचार मंडल
नूंह में मंगलवार को पंजाबी बिरादरी महासभा का दल बीते दिनों सांप्रदायिक हिंसा का शिकार हुए नलहड़ शिव मंदिर प्रशासन से बात करते हुए।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 22 अगस्त (हप्र)
पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम के प्रधान बोधराज सीकरी की अगुवाई में एक शिष्टाचार मंडल आज नलहड़ शिव मंदिर नूंह पहुंचा और वहां के चेयरमैन सरदार गुरचरण सिंह मलिक से मुलाकात की। मलिक ने नूंह के कुछ स्थानीय लोगों भी बुला लिया।
इस शिष्टाचार मंडल ने बैठकर के वहां कि स्थिति की समीक्षा की और वहां के भाइयों को आश्वासन दिया कि पंजाबी बिरादरी महासंगठन उनके साथ खड़ा है और आज के दिन पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने 1 लाख रुपये का राशन का सामान भेजने का संकल्प भी लिया और उनसे आग्रह किया कि भविष्य में भी यदि किसी प्रकार की कोई आवश्यकता है तो बिरादरी इसके लिए सदा तत्पर रहेगी।
भगवान शिव के भव्य मंदिर के दर्शन करके वहां के पुरोहित ने उस मंदिर का महत्व बताया।
प्रधान ने वहां ड्यूटी पर इंडो तिब्बत बॉर्डर के पदाधिकरी आलोक सुधांशु से भी कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा की। शिष्टाचार मंडल में बिरादरी के महामंत्री राम लाल ग्रोवर, उपप्रधान राम किशन गांधी, उपप्रधान धर्मेंद्र बजाज, मंत्री, मंत्री रमेश कामरा, मंत्री ओ.पी कालरा, मंत्री रवि मनोचा उपस्थित रहे। बोधराज सीकरी ने कहा कि नूंह में शांति व्यवस्था बरकरार रहे, इसके लिए प्रशासन पूरी सजगता से काम कर रहा है।
भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए चिंतन, मनन करने की आवश्यकता है। सभी से अपील है कि शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

Advertisement

नूंह वासियों को दिया अश्वासन

बोधराज सीकरी ने कहा कि नूंह में शांति व्यवस्था बरकरार रहे, इसके लिए प्रशासन पूरी सजगता से काम कर रहा है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए चिंतन, मनन करने की आवश्यकता है। सभी से अपील है कि शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement