मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाजसेवा कार्यों के लिये बोधराज सीकरी सम्मानित

08:43 AM Sep 20, 2023 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी को सम्मानित करते तीन संस्था के पदाधिकारी। -हप्र

गुरुग्राम, 19 सितंबर (हप्र)
आर्य केंद्रीय सभा, पालम विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप नगर ने समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी का अभिनंदन किया। समाज में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। पालम विहार जे एवं के ब्लॉक के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव चुटानी एवं शेखर तनेजा ने सेक्टर-23ए में पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी को कार्यकारिणी समेत आमंत्रित किया। एसोसिशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बोधराज सीकरी सभी बिरादरियों को लेकर समाज के हित के लिए पिछले करीब दो वर्ष से कार्य कर रहे हैं, जो अति सराहनीय है। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से व पालम विहार सेक्टर-23 की ओर से भी विश्वास दिलाते हैं कि वे हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। पंजाबी बिरादरी की ओर से धर्मिंदर बजाज, रमेश कामरा, यदवंश चुघ, एमके कुमार, गजेंद्र गोसाईं, किशोरी लाल डुडेजा अनिल कुमार उपस्थित रहे। ठाकुर विक्रम सिंह अभिनंदन तथा वेद निधि समारोह में भाग लेने के लिए दो बसों में 110 लोग शामिल हुए। आर्य केन्द्रीय सभा गुरुग्राम एवं गुरुग्राम के सभी आर्य समाज के अधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बसें दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के लिए रवाना हुई। बसों को ओम ध्वजा दिखाकर हरियाणा प्रांत सीएसआर हरियाणा के उपाध्यक्ष बोध राज सीकरी ने रवाना किया। प्रताप नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रमेश चुटानी की अगुवाई में गणेश जी की स्थापना की गई। इस कार्य का श्रीगणेश पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान बोधराज सीकरी के कर कमलों द्वारा हुआ।

Advertisement

Advertisement