For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बॉबी गिरफ्तार

08:03 AM Jul 20, 2023 IST
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बॉबी गिरफ्तार
Advertisement

चंडीगढ़, 19 जुलाई (निस)
पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को गिरफ़्तार किया, जो मोहाली, चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को धमकी भरी कॉल करके फिरौती की माँग करता था। गिरफ़्तार किये गए आरोपी की पहचान कश्मीर सिंह उर्फ बॉबी शूटर (24) के तौर पर हुई है, जो पटियाला के गाँव घंगरोली का रहने वाला है और पेशे से टैक्सी चालक है। पुलिस टीमों ने उसके पास से दो कारतूस समेत एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया है।
एआईजी अश्वनी कपूर ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सम्बन्धित होने का दावा करने वाले व्यक्ति की तरफ से जबरन वसूली के धमकी भरे फ़ोन कॉल सम्बन्धी कई रिपोर्टों के बाद, जांच शुरू की थी। उन्होंने कहा कि एडवांस इंटेलिजेंस एकत्रित करके पुलिस ने बॉबी को खन्ना से काबू करने में कामयाबी हासिल की। एआईजी कपूर ने बताया कि कश्मीर उर्फ बॉबी चंडीगढ़, मोहाली और अन्य आसपास के इलाकों में नाइट क्लबों और बार मालिकों समेत अमीर व्यक्तियों को धमका कर जबरन वसूली करता था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement